सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश

माकड़ोन एवं तराना नगर पंचायतों द्वारा समय-सीमा में

निराकरण नहीं करने पर असंतोष व्यक्त

उज्जैन। कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने आज टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, निर्वाचन के कार्य एवं समय-सीमा में पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लेवल-1 पर शिकायतें अटेंड नहीं किये जाने एवं समय-सीमा में शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर माकड़ोन एवं तराना नगर पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के प्रति असंतोष व्यक्त किया है। कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना की शिकायतें पृथक से त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अपर कलेक्टर मृणाल मीना नगर निगम आयुक्त  रोशन सिंह, जिला पंचायत सीईओ  अजयदेव शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे, एडीएम  अनुकूल जैन, जिले के एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि सभी रिटर्निंग आफिसर कंट्रोल टेबल को समय-सीमा में अपडेट करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर अपडेट करते समय मतदान केन्द्रों की लोकेशन में एकरूपता होना चाहिये। मतदान केन्द्र के फोटो खिंचकर पोर्टल पर अपलोड किये जायें। कलेक्टर ने मतदान दलों के आवागमन के लिये रूटचार्ट का निर्धारण करने हेतु सभी एसडीएम को जनपद पंचायत सीईओ के साथ बैठकर अन्तिम रूप देने को कहा है। उन्होंने असेंबली लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान भी बनाने के निर्देश दिये हैं।