खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ में अष्ट दिवसीय पर्वाधिराज पर्यूषण आज से

महिदपुर । परमपूज्य गच्छाधिपति श्रीमद्विजय जयानंदसूरीश्वरजी मसा के सुशिष्य परमपूज्य आचार्य श्रीमद्विजय दिव्यानंद सूरीश्वरजी मसा आदि ठाणा 8 एवं पूज्य साध्वीवर्या श्री अर्हमयशा श्री जी मसा आदि ठाणा 6 की पावनकारी निश्रा में पर्यूषण व्याख्यान 14 अगस्त को 9 बजे, 15 अगस्त पुस्तकजी जुलूस व्याख्यान के पश्चात,16 अगस्त को कल्पसूत्र वाचन प्रात: 9 बजे, 17 अगस्त को जन्म उत्सव दादावाड़ी प्रात: 8 बजे, कल्पसूत्र वाचन प्रात: 9 बजे, बोली एवं जन्म वाचन दोपहर 2 बजे, सकल श्रीसंघ का स्वामी वात्सल्य सायं 5 बजे, आरती, पालनाजी प्रभु भक्ति रात्रि 8 बजे,18-19- 20 को कल्पसूत्र वाचन सुबह 9 बजे, 20 को चैत्य परिपाटी व्याख्यान पश्चात, 21 अगस्त को सामूहिक क्षमापना दोपहर 1 बजे नूतन पार्श्वनाथ मंदिर महिदपुर।
प्रतिदिन प्रतिक्रमण सायं 7 बजे, चौदस का प्रतिक्रमण सायं 5.30 बजे, संवतसरी प्रतिक्रमण महिलाओं के प्रथम दौर का 1-30 बजे, पुरुषों महिलाओं का शाम को शाम 4.30 बजे। प्रतिदिन मनोहरी अंगरचना, आरती एवं प्रभु भक्ति नूतन पार्श्वनाथ मंदिर में रात्रि 8.30 बजे, प्रतिदिन दादावाड़ी में स्नात्र पूजन प्रात: 7 बजे, प्रतिदिन स्नात्र नूतन पार्श्वनाथ मंदिर में प्रात: 7.30 बजे। खरतरगच्छ श्री संघ, श्री जिनदत्त सूरी सेवा संघ, महिला बहु एवं बालिका मंडल ने उपस्थित होने का आग्रह किया।