इंदौर के सदर बाजार, जूना रिसाला, जिंसी क्षेत्र में लगे पोस्टर, खुफिया तंत्र चौकन्ना

इंदौर। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में लगे पोस्टर से खुफिया तंत्र चौकन्ना हो गया है। रातोंरात लगे इन पोस्टर की किसी को भनक तक नहीं लगने दी गई। पोस्टर पर आपत्तिजनक बातें तो नहीं मिली, फिर भी यह पता नहीं चला कि पोस्टर चस्पा करने वाले कौन हैं। इसके पूर्व पंढरीनाथ, बंबई बाजार, रावजी बाजार क्षेत्र में इसी प्रकार के पर्चे बांटे जा चुके हैं। मौलाना शादाब द्वारा आपत्तिजनक भाषण देने की घटना से खुफिया तंत्र ज्यादा सक्रिय है।
इस बार पोस्टर सदर बाजार, जूना रिसाला, जिंसी क्षेत्र में लगे हैं। इन पर लिखा कि ‘हमारी शहजादियों के कदम बहकाए जा रहे हैं। उनके जेहन को फेरा जा रहा है। उनके दिलों-दिमाग को बरगलाया जा रहा है। इस खराबी को रोके।’

पहले भी बंटे थे पर्चे

खुफिया एजेंसी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। अफसरों का मानना है पोस्टर लव जिहाद का विरोध करने के कारण लगाए गए हैं। कुछ समय पूर्व मुस्लिम इलाकों में खुला खत बांटा गया था। उसमें हिंदू संगठन, बजरंग दल और आरएसएस के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था।