मध्यप्रदेश की परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली के विरोध में महापंचायत सम्पन्न

महिदपुर ।  आल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस दिल्ली के तत्वावधान में हिन्दीभवन भोपाल में महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत के मुख्य अतिथि आल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष अमृतलाल मदान थे। अध्यक्षता चम्पालाल मुकाती अध्यक्ष इन्दौर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा की गई। विशेष अतिथि डॉ जी आर शनमुगप्पा, बलमलकीतसिंह व विजय कालरा, राजेंद्रसिंह त्रेहान थे। महापंचायत में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किये गये और बताया गया कि जिस मुद्दे पर अधिक सुझाव एवं सहमति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। महिदपुर ट्रक आपरेटर यातायात सोसायटी महिदपुर के अध्यक्ष कय्यूम नागौरी ने अपना सुझाव रखा कि परिवहन चैकीयों पर भारी-भरकम अवैध वसूली से तंग आ गये है तथा सरकार ने पिछले समय दिसंबर 2022 में आश्वासन दिया था कि तीन महीने में अवैध वसूली बन्द कर दि जाएगी लेकिन 7 महिने हो गये परिवहन चैकीयों पर अवैध वसूली बन्द नहीं हुई है। आल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा 15 अगस्त 2023 तक परिवहन चैकियों को हटाने का ज्ञापन अनुसार पालन नहीं होने पर मध्यप्रदेश में ट्रकों का चक्का जाम और ट्रांसपोर्ट का शटर बन्द कर हड़ताल/आन्दोलन 16 अगस्त 2023 को करने की घोषणा मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा की जाए की मांग का सुझाव रखा था। कई संगठनों के पदाधिकारियों का मत भी यही था। महापंचायत के अतिथियों ने 16 अगस्त 23 से ट्रक ट्रांसपोर्ट बन्द, बन्द, बन्द की घोषणा कर दी गई। इसी बीच महापंचायत की मीटिंग में ही मध्यप्रदेश शासन के परिवहन मंत्री का आमंत्रण चर्चा हेतु प्राप्त हुआ। आल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों से मंत्री जी मीटिंग कर 14 अगस्त 23 गुजरात माडल लागू करने एवं परिवहन चैकीयों को हटाने का लिखित आश्वासन पर हड़ताल /आन्दोलन वापस ले लिया तथा तत्काल 13 अवैध वसूली चैकियों को बन्द करने एवं कानून पेपर ओके होने पर अवैध राशि का भुगतान नहीं करने का उल्लेख किया।