श्रीमद् भागवत जैसे ग्रंथ मानव जीवन को धन्य बनाते- पण्ड्या

रुनीजा ।  मनुष्य अपने सतकर्मों से जीवन को सफल बनाता है। आध्यात्मिक वातावरण में श्रीमद्भागवत जैसे पावन ग्रंथ मानव मात्र का मार्गदर्शन कर उन्हें सही दिशा बताते हैं। ज्ञान यज्ञ के माध्यम से हमारे जीवन को सार्थक कर धन्य बनाने वाले पूज्य आचार्यगण नमन योग्य है। उपरोक्त विचार पूर्व विधायक मुकेश पंड्या ने ग्राम सुंदराबाद में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की पूणार्हुति तथा समापन अवसर पर उपस्थित धमार्लु जनों के मध्य प्रकट किए।
भागवत प्रवक्ता पंडित कैलाश नारायण शर्मा ने कथा विश्रांति अवसर पर भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो सम है वही प्रभु का सच्चा भक्त है। सभी को समान रूप से देखने वाला भगवान की भक्ति को पाता है। इस अवसर पर यज्ञ पूणार्हुति महाआरती व महाप्रसादी वितरण हुआ। भागवत प्रवक्ता आचार्य श्री का स्वागत पंड्या परिवार के सदस्यों, पूर्व विधायक मुकेश पंड्या, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजब सिंह देवड़ा, भाजपा बूथ विस्तारक जसपाल सिंह सेंधव, फ्यूचर विजन कॉलेज संचालक डाक्टर राजेश पंड्या, ब्लॉक कांग्रेस कायथा के अध्यक्ष कैलाश पांडे लक्ष्मीपुरा, शर्मा, दीपक पंड्या, संजय पंड्या, मनीष पंड्या आदि ने किया।
इस अवसर पर ढोल धमाकों की गूंज व श्रीमद् भागवत महापुराण की जय जयकार के साथ ग्राम के प्रमुख मार्गो से भागवत जी का चल समारोह निकला। जगह-जगह चल समारोह का स्वागत हुआ। युवा केसरिया झंडा लहरा रहे थे, भक्तजन ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम संयोजक केशरसिंह पंड्या ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार माना।