इंदौर के डाक्टरों ने दो घंटे में महिला के पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर

 

इंदौर। एक निजी अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने कठिन आपरेशन को अंजाम देते हुए दो घंटे में महिला के शरीर से 15 किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की। महिला मूलरूप से आष्टा की रहने वाली है और कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी। डा. अतुल व्यास, डा. गौरव सक्सेना, डा. गौरव यादव, डा. आशीष शर्मा, डा. मीनल झाला की टीम ने दो घंटे में आपरेशन किया।
डा. अतुल ने बताया कि 41 वर्षीय महिला की प्राथमिक जांच में पता चला कि पेट में एक बड़ा ओवोरियन ट्यूमर है। इसके कारण खाने के अलावा चलने में भी समस्या हो रही थी। इस ट्यूमर को डिम्बग्रंथि ट्यूमर के रूप में जाना जाता है। इसके बाद इलाज की तैयारियां शुरू हुईं और महिला के पेट से सफलतापूर्वक ट्यूमर निकाला गया। आपरेशन इसलिए कठिन था, क्योंकि महिला के पेट में ट्यूमर 15 किलो का था। जरा सी चूक से शरीर की कई नसों को नुकसान हो सकता था। इसलिए आपरेशन में दो घंटे का समय लगा।

समय रहते नहीं निकालते तो पेट में फट जाता ट्यूमर

डा. गौरव ने बताया कि ट्यूमर की वजह से महिला का पेट फूल गया था। यदि समय रहते ट्यूमर को नहीं निकाला जाता तो शरीर में फटने की संभावना बढ़ जाती। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।