भाग्यलक्ष्मी वस्त्रालाय पर स्कार्पियों सवार बदमाशों का धावा

उज्जैन। ग्राम चिकली में मंगलवार-बुधवार रात एक बार फिर चोरों ने धावा बोला। इस बार भाग्यलक्ष्मी वस्त्रालय को निशाना बनाकर लाखों के रेडिमेट कपड़े चोरी कर लिये। वारदात सामने आने पर ग्रामीणों और दुकानदारों को गुस्सा फूट पड़ा उन्होने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में रहने वाला सेठी परिवार भाग्यलक्ष्मी वस्त्रालय और टेंट हाऊस संचालित करता है। दुकान के ऊपर ही मकान बना हुआ। रात में बदमाशों ने कपड़ो की दुकान पर धावा बोला और शटर उचकाने के बाद वारदात को अंजाम देते हुए जींस की पेंट, फ्रॉक, लेडिस कुर्ती और साडि?ां चोरी कर ली। सुबह परिवार के नींद से जागने पर दुकान का शटर खुला होने का पता चला तो नीचे आया। दुकान में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। कपड़ो की रैक खाली थी। करीब 9 से 10 लाख के कपड़े चोरी होने की खबर आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों को लगी तो पुलिस की रात्रि गश्त नहीं होने और कार्यशैली को लेकर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होने उज्जैन-बड़नगर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश की खबर मिलते ही एएसपी नितेश भार्गव, थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों के साथ मामले की जांच के लिये फिगंरप्रिंट एक्सपर्ट पहुंच गये। एएसपी ने चक्काजाम करने वालों को समझाईश देकर जाम खुलवाया और वारदात को अंजाम देने वालों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस ने बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इस दौरान सामने आया कि बदमाश स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर आये थे। वारदात का माल स्कार्पियों से ले जाया गया है। चोरी में 3 से चार बदमाश शामिल है। जिनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस की एक टीम स्कार्पियों का रूट ट्रेस करने में लगी है। मामले में शुभम पिता ओमप्रकाश सेठी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।