संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाता जुड़वाये अपना नाम -कलेक्टर

बड़वानी ।   भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में पंजीयन से शेष रहे मतदाताओं के नाम अभियान के तहत जोड़े जायेंगे। अत: मतदाता अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाये जिससे वे आगामी समय में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते बुधवार की शाम को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान उक्त बाते राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं मीडिया बंधुओं से कही। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची में 1011796 मतदाता है, जो कि जिले की जनसंख्या के मान से ईपिक रेशो कम है, अत: हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाये और इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम है इस प्रकार
2 अगस्त को एकजाई प्रारूप में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावे एवं आपत्तिया दर्ज करना, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 19 अगस्त एवं 20 अगस्त को बीएलओ द्वारा विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे।22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियो का निराकरण, 29 सितम्बर को नामावली की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा 4 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा ।
विधानसभावार मतदाताओं की संख्या है इस प्रकार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने बताया कि 2 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप अनुसार जिले में कुल 1224 मतदान केन्द्र है तथा मतदाताओं की संख्या 1011736 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 509190, महिला मतदाताओं की संख्या 502587 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 19 है। अगर हम विधानसभावार देखे तो विधानसभा सेंधवा में कुल मतदाताओं की संख्या 263234 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 132898, महिला मतदाताओं की संख्या 130322 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 14 है। इसी प्रकार विधानसभा राजपुर में कुल मतदाताओ की संख्या 244009 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 123156, महिला मतदाताओ की संख्या 120850 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। वही विधानसभा पानसेमल में कुल मतदाताओ की संख्या 242113 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 120725, महिला मतदाताओ की संख्या 121387 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। इसी प्रकार विधानसभा बड़वानी में कुल मतदाताओ की संख्या 262440 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 132411, महिला मतदाताओ की संख्या 130028 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है।