मतदाता सूची शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने – प्रेक्षक श्री जैनमतदाताओं को जोड़ने का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें

रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन ने 2 मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

मन्दसौर ।
    फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य कार्य के लिए रोल प्रेक्षक शोभित जैन द्वारा एक विशेष बैठक सर्किट हाउस में आरओ के साथ ली गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम भी मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य तत्परता के साथ करें नाम जोड़ने का शत-प्रतिशत पूर्ण होना चाहिए। इसके लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ बैठकर फार्म नंबर 6,7 एवं 8 भरवाये। मतदाता सूची मतदाता सूची शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने, इसके लिये विशेष कैम्पों की तिथियों में बीएलओ डोर-टू-डोर संपर्क करें। उन्होनें कहा कि रोल प्रेक्षक ने कहा कि फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त तक बीएलओ को मतदान केन्द्र पर बैठकर एवं विशेष कैम्प की तिथियों में डोर-टू-डोर संपर्क कर ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़ने है, जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। प्रत्येक बीएलओ डोर-टू-डोर संपर्क करें, एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिये। रोल प्रेक्षक श्री जैन ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के 2 मतदान केन्द्र मतदान केंद्र सुरखेड़ा एवं मतदान केंद्र शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लू से विस्तार से जानकारी ली बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिन मतदान केंद्रों पर ईपी रेशो कम है। उन मतदान केंद्रों को चिन्हित करें। स्थाई रूप से अन्य जगह शिफ्ट होने वाले व्यक्तियों का मतदाता सूची से नाम हटाए। साथ ही बीएलओ के कार्य का अवलोकन किया।