जी-20 समिट : श्रम व रोजगार पर हुआ मंथन, मांडू का मजा लिया विदेशी मेहमानों ने

 

इंदौर। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 19 से 21 जुलाई तक चलने वाली जी-20 समिट बुधवार से शुरू हो गई। यहां श्रम और रोजगार विषय पर मंथन किया गया। ब्रिलिएंट कनवैंशन सेंटर से सभी विदेशी मेहमान होटल पार्क होते हुए मांडू के लिए निकले। कार्यक्रम की शुरुआत में जैसे ही डेलिगेट्स पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया। बीसीसी कैम्पस में ओंकारेश्वर में प्रस्तावित एकात्मधाम में शंकराचार्यजी की मूर्ति की प्रतिकृति लगाई गई है। साथ ही यह एकात्म धाम कैसा होगा, इसका पूरा वीडियो प्रजैंटेशन किया गया है।
विदेशी मेहमानों ने मांडू जहाज महल का भ्रमण कर लाइट एंड साउंड शो देखा।

70 से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंचे हैं

इंदौर में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, अर्जेंटीना समेत 29 देशों के 70 से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं। बैठक में चर्चा के तीन प्रमुख बिंदु ग्लोबल स्किल गैप, गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी और सामाजिक सुरक्षा, सस्टेनेबल फाइनेंसिंग ऑफ सोशल प्रोटेक्शन हैं। पूरी कवायद का मकसद असंगठित क्षेत्र को मुख्य धारा में लाकर उनका विकास करना है।पहले दिन इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से रहेंंगे।

You may have missed