तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद युवक को ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस की बीमारी से निजात

इंदौर। युवाओं को तंबाकू और उससे बने उत्पादों से दूर रखने की कोशिश हर संगठन और सरकार द्वारा की जा रही है। खासतौर पर युवाओं एवं किशोरों में यह स्टेटस ¨सिंबल बनता जा रहा है। लगातार गुटखा खाने से ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस नामक बीमारी युवाओं में बढ़ती जा रही है। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस में इसी बीमारी से ग्रस्त हाटपीपल्या निवासी 20 वर्षीय युवक का 3 घंटे तक ऑपरेशन किया गया। पहले जहां युवक का मुंह केवल 18 एमएमएस तक ही खुल पा रहा था। डीन डॅा.सतीश करंदीकर और उनकी टीम ने इस युवक का ऑपरेशन किया इसके बाद इसका मुंह 46 एमएमएस तक खुल पा रहा है। ऑपरेशन के बाद अब युवक सामान्य तरीके खाना खाने और बोलने में सक्षम हुआ है।

आईआईडीएस के डीन डॉ.सतीश करंदीकर ने बताया कि आजकल युवाओं को नशे से दूर रखने की सभी संगठनों द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके बाद भी युवाओं में लगातार गुटखा खाने से ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस नामक बीमारी हो रही है। जिससे मुंह का खुलना कम हो जाता है। मुंह नहीं खुलने से दांतों की सफाई नहीं हो पाती है। यह मुंह के कैंसर का पहला लक्षण है।इसके लगातार प्रयोग से मुंह का कैंसर पेट का कैंसर एवं दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इस 20 वर्षीय मरीज के परिजन भी इस युवक के लगातार गुटखा खाने की आदत से परेशान थे। जब युवक को ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस नामक बीमारी के कारण खाने पीने के साथ बोलने तक में दिक्कत हो रही। युवक ने आसपास के कई डॉक्टरों से सलाह ली। इसके बाद इंडेक्स डेंटल कॉलेज में युवक का ऑपरेशन किया गया। 3 घंटे तक सर्जरी के बाद मरीज अब आसानी से खाना खाने के साथ बोल भी पा रहा है। इस ऑपरेशन में डेंटल सर्जन के साथ एनेस्थीसिया टीम के डाॅ.दीपक पंडित भी शामिल थे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॅा.जीएस पटेल,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत ने डॉक्टरों की टीम की सराहना की।