पहले श्रावण कृष्ण के 4 दिन  ही बाकी, हर दिन व्रत-त्योहार

– 18 जुलाई से अधिकमास शुरू होगा, एक माह बाद फिर श्रावण शुक्ल आएगा

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

इस बार श्रावण में अधिकमास होने से दो श्रावण होंगे। पहले श्रावण मास कृष्ण पक्ष के 15 दिन पूरे होने में अब 4 दिन ही शेष रह गए है। इस दौरान लगभग हर दिन ही तीज-त्योहार होंगे।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि 14 से 17 जुलाई तक श्रावण कृष्ण चलेगा। इसके बाद 18 जुलाई से अधिकमास शुरू हो जाएगा जो एक माह तक चलेगा। अधिकमास खत्म होने के बाद फिर श्रावण मास का शुक्ल पक्ष शुरू होगा और 15 दिन श्रावण चलने के बाद दो श्रावण खत्म होंगे।

चार दिन में ये प्रमुख तीज 

त्यौहार, व्रत-उपवास आ रहे

श्रावण मास के कृष्ण पक्ष के अब चार दिन शेष है। इसमें 14 जुलाई को श्रावण द्वादशी रहेगी जो कि भगवान विष्णु की पूजा के लिए बहुत खास मानी जाती है। 15 जुलाई को श्रावण की प्रदोष रहेगी। इस दिन शनिवार होने से यह शनि प्रदोष कहलाएगी जो शिव पूजा व व्रत रखने के लिए खास मानी जाती है। 16 जुलाई को सूर्य का राशि परिवर्तन होगा। इस दिन कर्क संक्रांति मनेगी तो 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सोमवार होने से यह सोमवती अमावस्या पर्व भी रहेगा। जिसमें तीर्थ में स्नान-दान से अक्षय पुण्य मिलेगा। इसके अगले दिन यानी 18 जुलाई से भगवान विष्णु को समर्पित अधिकमास शुरू होगा।

जाने चारों दिन के पर्व पर

व्रत से क्या लाभ होते हैं

– 14 जुलाई को आ रही श्रावण द्वादशी पर कर श्रीधर नाम से भगवान विष्णु की पूजा करें। ऐसा करने से पंचयज्ञों का पुण्य मिलता है।

– 15 जुलाई को शनि प्रदोष पर शिव पूजा से शनि की कृपा होगी। सुख और सौभाग्य बढ़ता है।

 -16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में होंगे। इसमें शिव पूजा से पुण्य मिलेगा। संक्रांति के साथ शिवरात्रि का शुभ संयोग होने से यह खास दिन हो गया है।

– 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या पर शिव पूजा से आरोग्यता बनी रहती है। पितरों के निमित्त श्राद्ध से पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।