April 30, 2024

उज्जैन। 65 लाख की शराब तस्करी में फरार चल रहे आरोपी को 16 माह बाद बाड़मेर से पुलिस ने पकड़ा है। उसका एक साथी जेल में बंद है। शराब के साथ आयशर का क्लीनर पकड़ा गया था। 5 माह बाद तस्करी से जुड़े दूसरे आरोपी को पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की थी। चिमनगंज थाने के एसआई यादवेंद्र परिहार ने बताया कि 30 नवंबर 2020 को आगर रोड से आयशर में भरी 65 लाख रुपए से अधिक की शराब पकड़ी गई थी। विदेशी शराब की तस्करी में शामिल आरोपी सुरेश पिता तंगाराम निवासी बाड़मेर और रमेश पिता मंगलाराम फरार चल रहे थे। 16 माह बाद जानकारी मिलने पर सुरेश को बाड़मेर पहुंचकर गिरफ्तार किया गया है। उसका फरार साथी रमेश के संबंध में जानकारी मिली थी वह राजस्थान में अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था और वर्तमान में बाड़मेर जेल में बंद है। पुलिस ने उसका प्रोटेक्शन वारंट जारी कराया और हिरासत में आए सुरेश को उज्जैन लाकर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है।