April 23, 2024

उज्जैन। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नमी का वातवरण बनने पर पश्चिमी विक्षोभ के साथ मौसम की पांच प्रणाली सक्रिय होने पर गर्मी के दिनों में भी बारिश का क्रम बना हुआ है। मंगलवार शाम हुई बारिश से विवाह समारोह का मजा बिगड़ गया था।
अप्रैल के अंतिम दिनों के बाद मई माह की शुरूआत भी बारिश के साथ हुई है। शहर में रुक-रुक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। मंगलवार शाम एकाएक तेज बारिश हुई और सड़को पर जलभराव की स्थिति बन गई। मई माह के प्रथम दिन से विवाह समारोह की धूम भी शुरू हो गई है। बीती शाम कई विवाह के आयोजन थे, बारात निकल रही थी, गार्डनों में स्वरूचि भोज आयोजित किया गया था, लेकिन बारिश ने मजा बिगाड़ दिया था। शाम को शुरू हुई बारिश देर रात तक रिमझिम होती रही। मौसम विभाग ने 5 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी और ओलावृष्टि भी हो सकती है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेगें और बारिश होती रहेगी। शाम को शुरू हुई बारिश से पहले सुबह मौसम पूरी तरह से साफ दिखाई देने लगा था, तेज धूप निकलने पर तापमान में भी तेजी आई थी और जीवाजीराव वेधशाला पर तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। दोपहर में धूप के साथ बारिश ने दस्तक दी और मौसम पूरी तरह से बदल गया। शाम होते-होते आसमान काले बादलों से घिर गया था। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात का रुप लेकर सक्रिय है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ गुजरात के आसपास बना हुआ है। जिसके चलते दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर तमिलनाडू तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। छतीसगढ़ के दक्षिणी में ऊपरी भाग पर चक्रवात के साथ मालदीव पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय है। मौसम की इन्ही पांच प्रणालियों से लगातार नमी आ रही है। जिसके चलते मई माह का प्रथम सप्ताह भी बारिश के बीच गुजरने वाला है।