टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट विम्बलडन कल से

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

टेनिस के सबसे पुराने टूर्नामेंट विम्बलडन की शुरूआत कल से आॅल इंग्लैंड क्लब लंदन में हो रही है। 146 साल पुराने इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का यह 136वां संस्करण है। 2 विश्व युद्ध और 2020 में कोरोना महामारी के दौरान ही विम्बलडन का आयोजन ब्रेक हुआ है। इसे टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम में सबसे प्रतिष्ठित भी कहा जाता है। विम्बलडन में इस साल 2022 की तुलना में करीब 11% ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। दोनों सिंगल्स चैंपियन को करीब 24.49 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि रनर-अप को 12.25 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।