मां अन्नपूर्णा को लगाया 100 दर्जन केले का भोग

केले के भोग को अस्पताल और अनाथ आश्रम में जरूरतमंदों को किया वितरित, रोज लगेगा फलों का भोग
दैनिक अवन्तिका  इंदौर
शक्ति की उपासना के पर्व आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र की शुरूआत सोमवार को हुई। इस अवसर पर इंदौर के अन्नपूर्णा रोड स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर में 100 दर्जन केले का भोग माता को लगाया गया। सुबह भोग लगाने के बाद शाम को भोग में अर्पित किए गए केले अस्पताल और अनाथ आश्रम में वितरित किए गए। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, नवरात्र में हर दिन माता को फलों का भोग लगाकर उसे जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा।
महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेरानंद गिरि और ट्रस्ट श्याम सिंघल के अनुसार, नवरात्र के अन्य दिनों में भी मौसंबी, आम, चीकू, हलवा, नुक्ति, खीरान आदि का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 से 6 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ से मां की आराधना का क्रम भी जारी रहेगा। अब मंदिर प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे खुला रहेगा। सुबह की आरती 9 बजे एवं शाम की आरती शाम 7.15 बजे होगी।