क्षिप्रा नदी के भूखी माता घाट पर फिर डूबा युवक

उज्जैन। क्षिप्रा नदी के घाटों पर लोगों के डूबने का सिलसिला नहीं थम पा रहा है। रविवार शाम नदी के भूखी माता मंदिर घाट पर एक युवक की डूबने से मौत होना सामने आया है। जिसके क्षिप्रा तैराक दल के सदस्यों ने कुछ देर की तलाश के बाद बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे के लगभग रामघाट होमगार्ड चौकी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि भूखी माता मंदिर के पास क्षिप्रा नदी में एक युवक डूब गया है। होमगार्ड सैनिक क्षिप्रा तैराक दल के सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की गई। करीब 20 से 25 मिनट की तलाश के बाद युवक को बाहर निकाल लिया गया। उसकी मौत हो चुकी थी। साथ आये दोस्त अभिषेक सांडिया संजयनगर ने बताया कि मृतक हेमेंद्र अकोदिया है, जो नेहरूनगर नानाखेड़ा का रहने वाला है। दोस्तों के साथ नहाने के लिये भूखी माता घाट पर आया था। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन और महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। परिजनों का कहना था कि हेमेंद्र फर्नीचर बनाने का काम करता था। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के साथ दोस्तों के बयान दर्ज किये जाएगें। गौरतलब हो कि कुछ दिनों पूर्व भी भूखी माता मंदिर घाट क्षिप्रा नदी में इंदौर के एक युवक और वृद्ध की डूबने से मौत हो गई थी। दोनों अपने परिचितों के साथ मान के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। पिछले 6 माह के दौरान क्षिप्रा नदी में 8 से अधिक लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। प्रतिदिन रामघाट और आसपास के घाटों पर क्षिप्रा तैराक दल के सदस्य और होमगार्ड के सैनिक श्रद्धालुओं को डूबने से बचाते रहते है।