इंदौर के तेजस्व मेहता को मिली आल इंडिया 98 रैंक, 19 से शुरू होगी काउंसलिंग

इंदौर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने रविवार दोपहर जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें इंदौर के तेजस्व मेहता ने आल इंडिया 98 रैंक प्राप्त की, इसके साथ ही तेजस्व ने आईआईटी कानपुर जोन टाप किया। वहीं, देवांश गुप्ता ने आल इंडिया 305 रैंक प्राप्त की। परीक्षा परिणाम देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। आईआईटी गुवाहाटी ने 4 जून को दो परियों में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की थी। जेईई मेंस की परीक्षा में शहर से करीब 10 हजार बच्चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 2100 बच्चे सफल होकर एडवांस में शामिल हुए थे। इसमें इंदौर के बच्चों की भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत कई सेंटरों पर परीक्षा हुई थी। वहीं, इंदौर में छह सेंटर बनाए गए थे। इसमें हर सेंटर पर करीब 150 बच्चों की परीक्षा कराई गई थी।