April 26, 2024

उज्जैन। ढांचा भवन के कुख्यात बदमाश पर पुलिस ने रासुका लगा दी है। कुछ दिन पहले बदमाश को चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बदमाश पर 3 दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है।
दशहरा पर्व के दौरान कुख्यात बदमाश रौनक गुर्जर ने अपने भाई रोशन गुर्जर,अनमोल गुर्जर और पिता मनोहर गुर्जर के साथ मिलकर रावण दहन के नाम पर ढांचा भवन के लोगों से जबरन वसूली शुरू की थी। गुर्जर गैंग लोगों को पिस्टल-चाकू दिखाकर धमका रही थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर रौनक, रोशन और मनोहर गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसआई करण खोवाल ने बताया कि रौनक के खिलाफ 36 से अधिक मामले दर्ज होने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रासुका की कार्रवाई की गई है। वर्तमान में वह भैरवगढ़ जेल में बंद है। विदति हो कि गुर्जर गैंग लम्बे समय से अपराधों को अंजाम दे रही है। पूर्व में गैंग के सदस्यों पर प्रतिबंधात्क और जिलाबदर जैसी कार्रवाई की जा चुकी थी, बावजूद गैंग के अपराध कम नहीं हो रहे थे।