कोर्ट के आदेश, कालभैरव मंदिर के पुजारी सदाशिव चतुर्वेदी ही

उज्जैन। विभिन्न न्यायालयों के आदेश अनुसार उज्जैन के कालभैरव मंदिर के पुजारी सदाशिव चतुवेर्दी ही है तथा शासकीय पुजारी के तौर पर उनकी स्थाई नियुक्ति हैं।
उनके पुत्र राजेश चतुवेर्दी ने बताया कि कुछ दिनों से प्रचारित किया जा रहा है कि मंदिर में अनाधिकृत लोग पूजा कर रहे जबकि ये असत्य है। अनुविभागीय अधिकारी घटिया जिला उज्जैन ने 6 सितंबर 2016 व वर्ष 2018 में काल भैरव मंदिर का स्थाई शासकीय पुजारी सदाशिव चतुवेर्दी को नियुक्त किया। इस आदेश से असंतुष्ट होकर प्रतिभा दित्य चतुर्वेदी द्वारा अपर कलेक्टर न्यायालय में 2 सितंबर 2019 को अपील की थी जो निरस्त हो गई। बाद में जिला जज उज्जैन न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया उक्त वाद भी अष्टम अपर जिला न्यायालय में 19 मार्च 2021 को निरस्त हो गया। चूंकि वर्तमान में शासकीय पुजारी सदाशिव चतुवेर्दी वृद्धावस्था तथा बीमार है। इसलिए पुत्र राजेश व संजय 2018 से एसडीएम घटिया की अनुमति से मंदिर आकर पूजा कर रहे हैं जो कि विधि सम्मत है।