खंडवा के इस अफसर का अपना मनमाना कानून- वेतन काटने के साथ कर्मचारियों को बेंच पर खड़े होने की सजा

 

खंडवा। मध्य प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन जिला पंचायत के माध्यम से जिलेभर में किया जाता है। विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत के सीईओ शैलेंद्र सिंह सोलंकी पर गंभीर आरोप लगे हैं। अधिकारी व कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एक दिन से लेकर महीनेभर तक का वेतन काटने की कार्रवाई करने के साथ बैंच पर खड़ा करने की सजा भी दी जा रही है। जिला पंचायत में गुरुवार को आयोजित बैठक में ऐसी ही सजा हरसूद जनपद पंचायत की आवास शाखा के अधिकारी को मिली।
बैठक का समय सुबह 9 बजे का था। इसमें संजय सुबह 9:10 बजे पहुंचे। देरी से आने पर जिला पंचायात सीईओ ने उन्हें फटकार लगाई। साथ ही बच्चों की तरह बैंच पर खड़ा होने की सजा दी। आधे घंटे तक खड़े रहने के बाद उन्हें बैठने दिया गया। जिला पंचायत सीईओ द्वारा एक सप्ताह पूर्व इसी तरह की सजा छैगांवमाखन जिले के कर्मचारी को भी दी गई थी. उन्हें भी खड़ा रखा था।