ऋण वितरित कर स्वीकृति पत्र बांटे

बदनावर। पीएम स्वनिधि दिवस के मौके पर यहां नगर परिषद द्वारा सोमवार को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 46 हितग्राहियों को कुल 11 लाख 50 हजार रुपए के ऋण के प्रकरण स्वीकृत कर हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी थे। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पँवार, सीएमओ मनोज कुमार मौर्य समेत पार्षदो व निकायकर्मियो ने सोमानी का स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सोमानीं ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना कई लोगो के लिए नई वरदान साबित हुई है। नगरीय क्षेत्र में हाथ ठेला, फेरी लगाकर व्यापार करने वालो को योजना में शासन आर्थिक मदद कर उन्हें रोजगार से जोड़ना का काम कर रही है। हमे चाहिए कि शासन की हर योजनाओं से आमजन को अवगत कराकर उन्हें लाभ दिलाए। कार्यक्रम में 46 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रक वितरित किए गए। इस मौके पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, पार्षद भारती राठौड़, अनीता डॉ संतोष चौहान, झन्नूबाई शांतिलाल सीरवी, संतोष राव, जगदीश पाटीदार, प्रवीण चावला, भेरुलाल डावर, चेतन नागल, मितेश शर्मा, योजना प्रभारी गजेंद्र शर्मा समेत निकायकर्मी उपस्थित थे।
इस मौके पर आईएएस परीक्षा पास कर नगर का गौरव बढाने वाली संस्कृति सोमानी का भी नगर परिषद की ओर से नगर गौरव सम्मान देकर स्वागत किया गया।