शहर के गौरव की खातिर उत्साहपूर्वक दौड़े भोपालवासी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई हरी झंडी

वीआइपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा स्थल से वोट क्लब तक हुई इस दौड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया….

भोपाल। विलीनीकरण दिवस 1 जून को इस बार गौरव दिवस के तौर पर महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर में 31 मई से एक जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फूड फेस्टिवल, सांस्कृतिक प्रस्तुति, वाटर स्पोर्ट आदि के माध्यम से दो दिन तक शहर में जश्न का माहौल रहेगा।बुधवार को गौरव दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत वीआइपी रोड से वोट क्लब तक गौरव दौड़ से हुई। इस आयोजन में 15 हजार भोपालवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 6 बजे से पहले ही हजारों लोग वीआइपी रोड पर इस दौड़ में सहभागिता करने के लिए एकत्र हो गए थे। इस दौड़ में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीएम  शिवराज सिंह चौहान सुबह करीब 7 बजे वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा स्थल पर पहुंचे एवं शहरवासियों को गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं और हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया। इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर दौड़ के प्रतिभागियों को भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन बनाने, युवाओं को तम्बाकू से दूर रहने के संदेश देंगे तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।3.1 किमी की यह दौड़ वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा स्थल से शुरू होकर रेतघाट, कमला पार्क, किलोल पार्क, भारत भवन से होते हुए बोट क्लब पर संपन्न हुई। इस गौरव दौड़ के दौरान मार्ग में नगर निगम द्वारा जगह-जगह टेबल लगाकर प्रतिभागियों के लिए पेयजल का इंतजाम किया गया था।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि पूरा भोपाल सड़कों पर दौड़ रहा है। आज विशेषकर युवाओं में इसको लेकर उत्साह हैं। आज यह उत्साह बता रहा है कि भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे। 15 अगस्त भोपाल की आजादी का दिन नहीं है बल्कि 1 जून है नवाब ने विलीनीकरण से मना कर दिया था और इसी को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने लड़ाई लड़ी गई थी मैं उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को प्रणाम करता हूं। भोपाल स्वच्छ शहर है लेकिन इसमें सरकार के साथ समाज जुटता है तो शहर बनता है। भोपाल को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को कोई न कोई संकल्प लेना चाहिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि भोपाल गौरव दिवस के आयोजन को लेकर इस दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें युवाओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया है। इसके अलावा कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।