इंदौर से सीधे नहीं जाएगी हज की उड़ान, हैदराबाद होते हुए जाना होगा जेद्दा

इंदौर। हज यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है। हज कमेटी आफ इंडिया ने देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एंबार्केशन प्वाइंट बनाया है। इंदौर एयरपोर्ट से प्रतिदिन घरेलू उड़ान से 140 यात्री हैदराबाद जाएंगे। यहां से दूसरे विमान से यात्रियों को सऊदी अरब के जेद्दा शहर ले जाया जाएगा। जायरीनों का लगेज इंदौर में कस्टम विभाग द्वारा जांचने के बाद जेद्दा में ही मिलेगा। अन्य जांचें हैदराबाद में होंगी। इंदौर एयरपोर्ट से हज यात्रा 4 जून से शुरू होगी। पहले दिन 140 यात्री इंडिगो के विमान से हैदराबाद जाएंगे। यहां से अन्य विमान के जरिये सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचेंगे। इंदौर के अलावा उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, खरगोन आदि से 2137 हज यात्री इंदौर से रवाना होंगे। उड़ानें 18 जून तक जाएंगी। आठ दिन 145 हज यात्री, जबकि बाकी के दिन 140 हज यात्री रवाना होंगे। वहीं वापसी का सिलसिला 15 से 29 जुलाई तक चलेगा।
बसों से एयरपोर्ट पहुंचेंगे यात्री : सदर बाजार स्थित हज हाउस में यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी। यहां से यात्रियों को बसों में एयरपोर्ट स्थित एंबार्केशन प्वाइंट ले जाया जाएगा। वहां लगेज और दस्तावेज जांचे जाएंगे। अधिकांश जांचें हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही होंगी।