April 26, 2024

खरगोन। जिले की चिरिया वन रेंज के नान कोड़ी और चैनपुर गांव के बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीट पीट कर मार डाला। दरहसल एक ग्रामीण पर तेंदुए के हंमला करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए पर पत्थर लाठी और डंडो से हंमला कर मार डाला। वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिह ने भी तेदुंए को मारने की पुष्टि की है। करीब 3 से चार साल के तेदुंए ने अचानक जंगल में ग्रामीण उमेश डावर पर हमला कर दिया था। गुस्साऐं और आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर लाठी डंडो से तेदुंए पर हंमला कर हत्या कर दी। झिरन्या थाना क्षेत्र के नान कोड़ी और चैनपुर के बीच जंगल की घटना बताई जा रही है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है। ग्रामीणों की भारी भीड जमा है। वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिह ने मीडिया से तेदुंए की हत्या की पुष्टि की है। डीएफओ का कहना है की प्रारम्भिक जाॅच में ग्रामीणो के हंमले की पुष्टि हो रही है। सूचना मिली है की एक ग्रामीण पर तेदुंए ने हंमला कर दिया था। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेदुंए को मार डाला। जाॅच की जा रही है। मौके पर डाॅग स्काड की टीम रवाना की गई है। तेदुंए का पोस्टमार्टम भी कराया जायेगा। फिर मौत का कारण स्पष्ट होगा। हलाकि तेदुंए के मूंह और अन्य जगह खून मिला है उससे लगा रहा है की तेदुंए पर हंमला किया गया है। जाॅच के बाद ही पूरा खुलासा होगा। जाॅच के बाद कार्यवाही की जायेगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेंगे। इधर ग्रामीण घायल ने भी तेदुंए के हंमले की पुष्टि की है।

जितेंद्र आर्य की रिपोर्ट