April 27, 2024

उज्जैन। आगररोड पर ग्राम ढाबला रेहवारी में बने शोरूम पर नकाबपोश बदमाशों ने 10.26 लाख रुपयों से भरी तिजोरी चुराने की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी की वारदात रविवार रात होना सामने आया है। पुलिस ने तिजोरी शोरूम से कुछ दूर नालके पास से टूटी हालत में बरामद की है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड पर ग्राम ढाबला रेहवारी के समीप भागीरथ आटो मोबाइल प्रायवेट लिमिटेड नाम से महेन्द्र कंपनी का शोरूम बना हुआ है। रविवार तड़के 4 नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम की दिवार लांघ कर परिसर में प्रवेश किया था। उसके बाद बदमाशों ने अंदर कांच के गेट का ताला तोड़ा और केबिन तक पहुंचे। जहां दूसरा ताला तोड़ने के बाद रखी तिजोरी चुराकर भाग निकले। तिजोरी में 10 लाख 26 हजार से अधिक की राशि रखी हुई थी। सुबह वारदात का पता चलने पर हड़कम्प मच गया। रात में तीन चौकीदार परिसर में सो रहे थे। चौथा परिवार में शादी होने पर उत्तरप्रदेश गया हुआ था। शोरूम में लाखों की चोरी का पता चलते ही चिमनगंज टीआई चंद्रिकासिंह यादव टीम के साथ जांच के लिये पहुंच गये। सुराग तलाशने के लिये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, खोजी डॉग को बुलाया गया। जांच के दौरान शोरूम से कुछ दूर नाले तक खोजी डॉग पहुंचा। जहां पुलिस को चोरी गई तिजोरी टूटी और खाली हालत में मिली। बताया जा रहा है कि एएसपी आकाश भूरिया भी मौके पर पहुंच गये थे। चार दिनों से लगातार पुलिस सुराग तलाशने में लगी थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। गुरुवार को शोरूम का आकाउंट का काम देखने वाले राधाकृष्ण पिता पीजी नायर निवासी केरल हाल मुकाम इंदिरानगर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई करण खोवाल ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिये एक टीम बनाई है। जल्द बदमाशों का गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।