नागदा-उन्हेल मार्ग पर आयशर-कार के बीच भिडंÞत

उज्जैन। बीती शाम नागदा-उन्हेल मार्ग पर आयशर और कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के टकराते ही पीछे से आ रही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों कारो में सवार तीन लोग घायल हुए है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि नागदा-उन्हेल मार्ग पर सोडग मोड़ पर उज्जैन की ओर से जा रही आयशर और सामने से आ रही कार के बीच भिड़ंत हो गई थी। आयशर से टकराने के बाद कार समीप से गुजर रही दूसरी कार में जा भिड़ी। तीन वाहनों के बीच हुई दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ लगी गई। एक कार में अमर पिता तेजकरण 25 वर्ष निवासी गणेश कालोनी जयसिंहपुरा सवार था, जिसे 108 एम्बुलेंस उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंची। दूसरी कार में मंदसौर का परिवार सवार था। जिसमें 2 लोग घायल हुए थे। परिजन उन्हे निजी वाहन से उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर गये है। परिवार उज्जैन आ रहा था। दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आयशर में लहसुन भरी होना सामने आई है, जो उज्जैन से नागदा जा रहा थी। चालक वाहन छोड़कर भाग निकला था। एएसआई पंचोली ने बताया कि आयशर को जब्त किया गया है। मामले में चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *