March 29, 2024

आलोट  दो परिवारों के बीच विवाद होने के बाद रोज रोज नए वाद विवाद से परेशान होकर पुलिस ने दोनों पक्षों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में थाने बुलवाया एवं दोनों पक्षों की सहमति से शिव मंदिर में मामले को सुलझाया गया। ग्राम पालनगरा के दो परिवारों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट दोनों पक्षों ने आलोट थाने पर की थी उसके बाद भी आए दिन दोनों पक्षों में विवाद हो रहे थे । तब पुनः महिलाएं एवं ग्रामीण पुलिस के बुलावे पर थाने में पहुंचते हैं l और दोनों की महिलाएं पुलिस के सामने ही वाद-विवाद करने लगते हैं  लेकिन उनमें से एक महिला ने एसडीओपी शाबेरा अंसारी के समक्ष यह प्रस्ताव रख दिया कि शिव मंदिर पर जाकर कसम खा ले तो मामला यहीं शांत हो जाएगा एसडीओपी शाबेरा अंसारी के समक्ष वहां उपस्थित सभी महिलाएं एवं गांव के रहवासी के साथ दोनों पक्षों की महिलाएं शिव मंदिर में है। पहुंची मोबाइल नहीं लेने की कसम खाई तभी मामला शांत हुआ और सभी लोग अपने गांव पहुंच गए थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि समीपस्थ ग्राम पालनगरा मे करीब 10 दिन पूर्व एक ही परिवार की महिलाओं में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। और महिला का मोबाइल भी गुम हो गया था  मोबाइल की शंका एक परिवार की महिला पर लगाई थी l दोनों पक्षों ने मारपीट की रिपोर्ट लिखाई थी पुलिस ने दोनों महिलाओं की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ प्रकरण कायम किया था । लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और रोजाना नए-नए रिपोर्ट पुलिस में की जा रही थी पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्षों को बुलाया और वहां के ग्रामीणों को भी बुला लिया । और दोनों को समझाइश दी  एसडीओपी शाबेरा अंसारी और जनप्रतिनिधियों ने भी ने ने भी समझाया उसके बाद दोनों विवादित महिलाएं शिव मंदिर में जाने के लिए राजी हुई तभी एक महिला ने मोबाइल नहीं लेने की शिव मंदिर मैं शिवजी के समक्ष कसम खाई उसके बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने राहत की सांस ली ।

रिपोर्ट निलेश जाॅंगलवा