March 29, 2024

उज्जैन। आम लोगों की समस्या जानने के लिये मंगलवार को एसपी ने उनके क्षेत्र में पहुंचकर दरबार लगाया। लोगों ने अपनी समस्या बताई, एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर त्वरित कार्रवाई के लिये कहा।
शहर में बढ़ रही अराजकता और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये एसपी सचिन शर्मा खुद भी मैदान में आ गये है। शाम को नानाखेड़ा क्षेत्र के केटीएम शोरुम के पास उन्होने जनता दरबार लगाया और क्षेत्र में रहने वाले लोगों से संवाद कर उनकी समस्या जानी। एसपी के दरबार में 200 से अधिक क्षेत्रवासी पहुंचे थे। स्थानीय रहवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के आमरोड पर कुछ युवक तेज आवाज में बुलेट दौड़ते है, जिनके सायलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकलती है। सतीश सिंदल ने बताया कि न्यू इंदिरानगर में एक बाइक कई दिनों से लावारिस हालत में पड़ी है। जिसे पुलिस सूचना के बाद भी नहीं हटवा रही है। केटीएम शोरुम के पीछे रात में कुछ लोग बैठकर शराब का सेवन करते है। कुछ रहवासियों का कहना था कि रात में बदमाशों द्वारा क्षेत्र में आराजकता का माहौल फैलाया जाता है। कुछ समस्या के लिये एसपी ने तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा। वहीं संवाद के दौरान पुलिस कंट्रोल रुम का नम्बर भी जारी किया। महिलाओं से निडर होकर अपने साथ होने वाली घटनाओं की शिकायत करने की बात एसपी ने कही। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस कप्तान ने क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों की एक समिति बनाने के साथ सोशल मीडिया ग्रुप बनाने की बात कहीं है। जिसमें थाना क्षेत्र के अधिकारी को जोड़ने के लिये कहा है। एसपी के जनसंवाद के दौरान यातायात डीएसपी एचएन बाथम, नानाखेड़ा थाना एसआई वेद प्रकाश साहू और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सीएसपी मिश्रा के अनुसार पुलिस कप्तान का हर थाना क्षेत्र में आमजन से संवाद दरबार लगाया जाएगा।