April 27, 2024

वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 17 से, पुणे स्पेशल 18 से चलेगी

इंदौर। महू-इंदौर-दानापुर और इंदौर-भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेन सोमवार से शुरू हुई। दोनों ही ट्रेन में एसी, स्लीपर में सीटें फुल रहीं। ट्रेन में वेटिंग आ गई थी। पहले ही फेरे में दोनों स्पेशल ट्रेन पैक रहीं। इंदौर-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 मई तक हर सोमवार को इंदौर से चलेगी।
इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 30 जून तक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। रेलवे इंदौर से 5 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है। अब 17 मई से इंदौर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू होगी। 18 मई को पुणे स्पेशल ट्रेन चलेगी। पटना के लिए रेलवे पहले ही स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन के दिन और समय में बदलाव

इंदौर-श्रीमाता वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन 17 मई से 28 जून तक प्रति बुधवार रात 11.30 बजे इंदौर से चलेगी। अगले दिन रात 12.30 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में 19 मई से 30 जून तक कटरा से गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात 3.50 बजे रवाना होगी। शनिवार सुबह 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन के दिन और फेरों में रेलवे ने बदलाव किया है। पहले यह ट्रेन इंदौर से 18 मई से 22 जून तक चलना थी।
इंदौर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन- इंदौर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन 18 मई से 29 जून तक प्रति गुरुवार सुबह 11.15 चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 3.10 बजे पुणे पहुंचेगी। पुणे से ट्रेन 19 मई से 30 जून तक चलेगी। ट्रेन पुणे से प्रति शुक्रवार सुबह 5.10 बजे रवाना होगी। यह शुुक्रवार रात 11.55 बजे इंदौर आएगी।