April 26, 2024

फेंटालिन हेरोइन और मार्फिन से भी कई गुना ज्यादा नशीली , 2018 में इंदौर में पहली बार पकड़ा था ड्रग रैकेट

इंदौर। सिंथेटिक ड्रग फेंटानिल हाइडोक्लोराइड का अवैध निर्माण कर उसे विदेश में बेचने वाले तीन आरोपियों को कोर्ट ने 20-20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने आरोपियों पर चार-चार लाख रुपये अर्थदंड भी लगाया है। इन आरोपियों में एक मैक्सिकन भी शामिल है।
इंदौर के निवासी दो आरोपी यहां रहकर सिंथेटिक ड्रग फेंटानिल का निर्माण करते थे और मैक्सिको के नागरिक के जरिये इसकी तस्करी अमेरिका तक की जाती थी। डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने सितंबर वर्ष 2018 में इस बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जिस फेंटानिल का निर्माण और तस्करी आरोपी कर रहे थे, वह हेरोइन और मार्फिन से भी कई गुना ज्यादा नशीली है।

जब्त की थी 11 किलो फेंटालिन

सितंबर 2018 में डीआरआई ने पोलोग्राउंड स्थित आर्या फार्मास्युटिकल, मे. साइंस इनटरमिडिएटरी, बसंत विहार स्थित कार्यालय से करीब 11 किलोग्राम नशीली सिंथेटिक ड्रग फेंटानिल हाइडोक्लोराइड पकड़ी थी। इस मामले में मोहम्मद सादिक निवासी खजिराबाद कालोनी खजराना, मनु गुप्ता निवासी साईं कृपा कालोनी इंदौर और जार्ज रेनन सालिस फेरनानडिज निवासी मैक्सिको को गिरफ्तार किया गया था। ये तीनों इसके बाद से ही जेल में हैं।
विशेष लोक अभियोजक एरन ने बताया कि देश में पहली बार फेंटानिल के अवैध निर्माण और तस्करी का मामला सामने आया था।