April 26, 2024

उज्जैन। हत्या के प्रयास में फरार चल रहा आरोपी छह माह बाद गुरुवार को पुलिस की हिरासत में आ गया। आरोपी ने पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश के साथ मिलकर फ्रीगंज में चाकूबाजी की थी। उसकी गिरफ्तारी पर 3 हजार का इनाम रखा गया था।
माधवनगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज स्थित कराची होटल के सामने नवम्बर माह में किशन माली निवासी निजातपुरा पर पुरानी रंजीश के चलते पैरोल से फरार बदमाश बाबू भारद्वाज ने अपने साथी दिपक पिता भैरुसिंह पंवार निवासी हरिनगर के साथ मिलकर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की थी। 6 माह से दोनों फरार चल रहे थे। गुरुवार दोपहर माधवनगर पुलिस को सूचना मिली कि दिपक पंवार उज्जैन आया हुआ है और घर की ओर जा रहा है। एसआई रविन्द्र कटारे अपनी टीम के साथ उसे पकड़ने पहुंचे और बीच रास्ते से हिरासत में ले लिया। दीपक की गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि इनामी आरोपी को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब हो कि 4 मई को मुंगी तिराहे पर राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें एक आरोपी धर्मेन्द्र सिसौदिया की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था कि गोलीकांड का षडयंत्र पैरोल से फरार बाबू भारद्वाज ने रचा था। एसपी सचिन शर्मा ने मुख्य षडयंत्रकारी को गिरफ्तार करने के लिये एसआईटी गठित की थी। मंगलवार को बाबू भारद्वाज की एसआईटी से क्षिप्रा विहार में मुठभेड हो गई थी। बाबू दोनों पैरों के गोली लगने से घायल हो गया था और गिरफ्त में आ गया था। जिसका उपचार इंदौर एम व्हाय अस्पताल में चल रहा है।