गंगाजल यात्रा के साथ 50वें स्वर्ण जयंती महायज्ञ का समापन

रुनीजा। मां चामुंडा धाम के 50 वे स्वर्ण जयंती महायज्ञ के अंतिम दिवस सम्पूर्ण क्षेत्र धर्ममय हो गया । मातारानी के विशेष अभिषेक के पश्चात समस्त यजमानों ने पंथवारी की पूजन की । इसके बाद गंगाजल की विशेष शोभायात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकली । शोभायात्रा में ग्रामीणों का उत्साह दर्शनीय था । जगह जगह पुष्प द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया । रथ पर यज्ञाचार्य प. बलरामजी त्रिवेद्वी सभी विप्र जनों के साथ विराजमान थे । सेकडो लोगों ने आपका पुष्प हार से स्वागत किया । हरीश पाटीदार मित्र मंडल द्वारा कुल्फी से स्वागत किया ।युवा युवतिया बड़ी संख्या में नृत्य करते हुए आगे आगे चल रहे थे । कुछ बालिकाएं घोड़े पर धर्म ध्वजा लेकर चल रही थी ।
गंगाजल की शोभायात्रा के समापन के पश्चात पूणार्हुति हुई । इसके बाद में आरती हुई। जिसमे हजारों भक्त उपस्थित थे । इसके बाद महाभोज का आयोजन हुआ जिसमें तीन हजार से भी अधिक भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की । इस अक्सर पर वर्ष 2024 के 51 वर्ष की बोलियां भी माता भक्तो ने बढ़चढ़ कर लगाई ।जिसमें प्रधान यजमान बनने के लिए प्रकाश मोहनलाल पाटीदार ने सर्वाधिक बोली 1 लाख 23 हजार की लगाई गंगाजल की सर्वाधिक बोली माताजी मन्दिर विकास ट्रस्ट के सयोजक अशोक वैष्णव ने 52000 हजार की रही।इसी प्रकार से अन्य 4 कुंड के सर्वाधिक बोलिया 31 हजार सुरेश उपाध्यय ,29 हजार नरसिंग चोधरी,30 हजार, 30 हजार की बोलिया क्रमश छोगालाल चोधरी व नागूलाल चौहान ने लगाकर यज्ञ में बैठने का लाभ लिया। इस अवसर पर वडी संख्या में गजनीखेड़ी सहित आसपाद ग्रामो के माता भक्त उपस्थित रहे । स्वर्ण जयंती महायज्ञ के आयोजन का संचालन अशोक वैष्णव ने किया। आभार प्रदर्शन ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन चोधरी ने व्यक्त किया।