April 27, 2024

उज्जैन। दुर्घटना में जब्त बाइक चोरी की होना सामने आने पर पुलिस ने बदमाश को रिमांड पर लिया था। जिससे एक अन्य चोरी की बाइक भी बरामद होना सामने आया है। शुक्रवार को रिमांड खत्म होने पर बदमाश को न्यायालय में पेश किया। अब कोतवाली पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।
चिमनगंज थाना एसआई सचिन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि कुछ दिन पहले आगररोड खिचलीपुर पुलिया पर बाइक सवार ने एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। मामले में प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना करने वाली बाइक जब्त कर जांच की गई तो बाइक चार माह पहले चककमेड़ से चोरी की होना सामने आई। जिसकी नम्बर प्लेट बदलकर लगाई गई थी। चेचिस नम्बर से बाइक की सही जानकारी जुटाने के बाद इमरान को न्यायालय ने पेश कर पूछताछ के लिये 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया। उसने एक माह पहले जिला अस्पताल से बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की दूसरी बाइक जब्त कर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई है। शुक्रवार को रिमांड खत्म होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। एसआई सेंधव के अनुसार बदमाश योगेश्वर टेकरी का रहने वाला है। जिसके खिलाफ चोरी के पुराने अपराध दर्ज होना सामने आए हैं।