April 19, 2024

 

इंदौर। एक 12 साल पुराने हत्या के मामले में जिला कोर्ट ने कांग्रेस नेता कपिल सोनकर समेत सात दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिन दोषियों को सजा मिली उनमें कांग्रेस नेता कपिल सोनकर के अलावा तनवीर, देवेंद्र, कालू उर्फ पप्पू, जयपाल सिंह, भूपेंद्र उर्फ धर्मेंद्र ठाकुर और एक अन्य शामिल हैं।
मामला 19 दिसंबर 2011 का इंदौर की छोटी ग्वाल टोली इलाके का है। जहां मनोहर वर्मा नाम के हम्माल को इलाके के आधा दर्जन बदमाशों ने घेरकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तनवीर, कालू, देवेंद्र और शूटर भूपेंद्र को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने भाजपा नेता कपिल सोनकर को साजिश रचने के मामले में आरोपी बनाया था। इसके बाद कई महीने तक कपिल की राजनीतिक कारणों से गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। बाद में भाजपा पर बने दबाव के चलते कपिल ने सरेंडर किया था। जेल से छूटने के बाद कपिल सोनकर अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गया था। मनोहर वर्मा की हत्या का एक आरोपी भूपेंद्र ठाकुर पहले से ही जेल में है। कपिल इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का करीबी बताया जाता है।