बसपा प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज

इंदौर। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में एक आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बाणगंगा थाने की पुलिस के मुताबिक बसपा पदाधिकारी कमल किशोर सोलंकी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जाता है कि इंटरनेट मीडिया पर आरोपित संतोष कल्याणे ने अपशब्द लिखे थे। एक अन्य नेता रमेश डाबर द्वारा स्क्रीन शाट्स भेजने पर सोलंकी ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। जानकारी के अनुसार आरोपित को भीम आर्मी प्रमुख का समर्थक भी बताया जा रहा है। साथ ही वह आजाद समाज नाम पार्टी का महापौर प्रत्याशी भी रहा है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार इस मामले में आगे जांच की जा रही है। बाणगंगा थाना प्रभारी ने बताया कि बसपा पदाधिकारी की शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को शिकायत में बताया गया कि 13 अगस्त को आरोपित ने अपने इंंटरनेट मीडिया अकाउंट पर विवादित टिप्पणी की थी। बसपा नेताओं का कहना है कि इस टिप्पणी से समाज में टकराव की स्थित निर्मित हो सकती है। इस मामले में फिलहाल आरोपित का पक्ष नहीं मिल पाया है। पता चला है कि इंटरनेट मीडिया पर से पोस्ट भी हटा ली गई है।