April 24, 2024

 इंदौर।  मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अंध गति से दौड़ रहे वाहन चालकों पर अब ट्रैफिक पुलिस शिकंजा कसती नजर आ रही है क्योंकि इंदौर में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर पिछले दिन ट्रैफिक डिजास्टर मैनेजमेंट ने बैठक भी की थी और तय किया गया था कि आप ओवरस्पीडिंग के चालन बनाकर वाहन जप्त किये जाएंगे इसी को लेकर ट्रैफिक पुलिस है। सुपर कॉरिडोर और राजेंद्र नगर क्षेत्र में ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया की कुछ खास जगह चिन्हित की है सुपर कॉरिडोर है राजेन्द्र नगर वाला क्षेत्र है जहां रेस लगाई जाती है उसी को देखते हुए हमने इंटरसेप्टर वाहन की मदद सेसे अब तक 55 वाहन चालकों के ओवरस्पीड के चालन बनाए हैं ।