April 25, 2024

उज्जैन। शराब आहते बंद होने के बाद शहर की सड़के मधुशाला बनती दिखाई दे रही है। सोमवार-मंगलवार रात पुलिस ने अभियान चलाया और सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालों की धरपकड़ की। इस बीच अवैध शराब बेचने वाले हिरासत में आए।
1 अप्रैल से प्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश पर शराब आहते बंद कर दिये गये है। जिसके बाद शहर में नशा करने वाले जगह-जगह शराब का सेवन करने लगे हैं। जिसके चलते देर रात तक सड़को पर अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देने लगा है। जिस पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस ने अभियान चलाया और सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की धरपकड़ शुरू की। रात में माधवनगर थाना पुलिस ने मुनीनगर तालाब के आसपास से चार लोगों को पकड़ा। नीलगंगा पुलिस ने क्षेत्र की शराब दुकान के आसपास बैठे 9 शराबियों को हिरासत में लिया। नागझिरी पुलिस ने देवासरोड से 3 लोगों को शराब की बोतल के साथ पकड़ा। खाराकुआ और कोतवाली ने 2 शराबियों को क्षीरसागर क्षेत्र और अनस मेडिकल के पास से हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट 36 बी का प्रकरण दर्ज किया। अभियान पर निकली भैरवगढ़ पुलिस ने 5 स्थानों से पांच युवको को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया। जिसके पास से देशी शराब के क्वार्टर बरामद किये गये है। नानाखेड़ा ने इंदौररोड से 5, पंवासा ने मक्सीरोड से 5 युवको को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34 के मामले दर्ज किये है। शहर के साथ ही देहात क्षेत्रों की पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये हैं।