April 26, 2024

ब्यावरा/राजगढ़। नापतौल विभाग द्वारा राजगढ़ जिले में गेहूं खरीदी केंद्रों में जांच की गई। विभाग द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत पाई जाने वाली अनियमितता के कारण उपार्जन समिति कुलीखेड़ा जालपा वेयरहाउस राजगढ़ और झाड़ला उपार्जन समिति नरसिंहगढ़ के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। नापतौल अधिकारी श्रीमती मीना मंडल द्वारा बताया गया की उक्त उपार्जन समितियों के तोल कांटे सही और सत्यापित पाए गए। किंतु उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे परीक्षण बाँट असत्यापित और अमुंद्राकित पाए जाने पर संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही की गईं है एवं गेहूँ उपार्जन कार्य के चलते विभाग द्वारा निरंतर जांच की जा रही है।