April 19, 2024

छेड़खानी करने वाले अवैध शराब तस्कर व बाईक चौर भी निकले….. पुलिस ने निकाला जुलुस …. नगर वासियों ने किया स्वागत, पुलिस जिन्द्दा बाद के लगाए नारे ……

आलोट। नगर में पिछले कुछ महीनों से शाम ढलने के बाद घूमने जाने वाली अकेली महिलाओं के साथ लगातार छेड़खानी करने वाले दो मनचलों को आलोट पुलिस ने गिरफ्तार किया है उक्त दोनों बदमाश अवैध शराब एवं चोरी के कार्य में भी लिप्त थे जिन की धरपकड़ हेतु पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी जिसमें उक्त दोनों बदमाश धरा गए

पुलिस ने निकाला बदमाशो का जुलुस जमा हुई भीड़, कारवाई पर बना खुशियों का माहोल  …….

दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस उन्हें वारदात वाली जगहों पर पैदल लेकर गई जिसने जुलूस का रूप धारण कर लिया इस दौरान जमा हुई भीड़ ने भारत माता की जय एवं पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। महिलाऐं ने भी खुशी जाहिर की।

एसडीओपी आलोट साबेरा अंसारी ने की पत्रकारों से चर्चा…..

कस्बे आलोट में शाम को महिलाओं एवं लडकियो से छेडछाड कर मोटरसायकिल से फरार हो जाने वाले बदमाश को लेकर कस्बे मे काफी अंसतोष फैल गया था तथा जनता में काफी आक्रोश था जिसकी धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सख्त निर्देश दिये गये थे। थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर द्वारा थाने के बल से साथ टीम बनायी गयी एवं सूचना तंत्र सक्रिय किया गया । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि महिलाओ एवं लडकियों से छेडछाड़ करने वाले हुलिये के बदमाश राजस्थान के तरफ शराब लेने गये हुये है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम घटित कर कार्यवाही करते हुये सुनिल उर्फ प्रभुलाल गायरी एवं वाहिद खां मुलतानी दोनों निवासी विक्रमगढ के कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब व पल्सर मोटरसायकल दोनो आरोपियो के कब्जे से नागेश्वर उन्हेल फटें आलोट पर जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर और भी शराब अपने घर में रखी होना बताया ‘जिन्हें साथ लेकर आरोपी सुनिल उर्फ प्रभुलाल के घर से दो प्लास्टिक की केनो मे कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की जाकर दोनो आरोपियो को थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी के द्वारा मोबाईल पर पोर्न विडोयो देखकर कामुक उत्तेजित होकर मोटरसायकल से पंचमविहार एवं शिवधाम कालोनी में अंधेरा होते ही घुमने वाली महिलाओ एवं लडकियो से छेडछाड कर मोटर सायकिल से फरार हो जाना बताया तथा दिनांक 19.04.2023 को भी महिला और लड़की के साथ छेडछाड करना बताया है। उक्त प्रकरणों मे आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपी से पूछताछ करने पर छेड़छाड़ की घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल वर्ष 2016 में बांबे सेंटर के पास आलोट से चोरी करना बताया एक अन्य चोरी की‌ मोटरसायकिल को खोलकर पुर्जों को अपने घर मे पलंग पेटी में छिपाकर रखना बताया है।
आरोपीयों से पेटी अवैध प्लेन शराब किमती 28000 रुपये मय बजाज पल्सर मोटरसायकिल किमती एक लाख एवं दो प्लास्टीक कि केन मे कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब किमती 6000 2. एक बिना नम्बर की एचएफ डिलक्स मोटरसायकिल किमती नब्बे हजार 3. एक बिना नम्बर की एचएल डिलक्स मोटरसायकिल किमती नब्बे हजार जप्त किए गए हैं

इस में सराहनीय कार्य:- इंस्पेक्टर शिवमंगल सिंह सेंगर उप निरीक्षक एन.एस. , जोरावर सिंह, विष्णु वास्कले ,दिव्या पाराशर , सउनि के एल खेरवा , प्रधान आरक्षक कमलेश भंडारी आरक्षक राधेश्याम चौहान शक्ति पाल सिंह सिसोदिया आदिल खान धर्मेंद्र यादव सुगड सिंह ,शौकीन सिंह हरिशंकर कांतिलाल ओहरिया ,बाबूलाल अंतिम ओम रावत सैनिक शाहरुख शकील का सराहनीय कार्य रहा।
उक्त आरोपीयों के प्रति महिलाओं में आक्रोश एवं पुलिस प्रशासन के लिए विश्वास का माहौल देखा गया।