मरीजों एवं गरीबों की सहायता के लिए सदैव कार्यरत रोटि बैंक

मनावर। विगत 2015 से कार्यरत मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने का बहुत ही सम्मानजनक एवं परमार्थ पूर्ण कार्य गुरुजी श्री श्री 1008 श्रीकांत जी महाराज के मार्गदर्शन में रोटी बैंक के श्री दुबे जी एवं कौशल जी के कार्यक्रमों द्वारा संपन्न कराया जा रहा है जो की कोटि-कोटि साधुवाद आपके पात्र हैं ।

रिपोर्ट कौशिक पंडित

Author: site editor