रामनगर मुसाखेड़ी में धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव

इंदौर | कुमावत समाज सेवा समिति रामनगर मुसाखेड़ी के अध्यक्ष दिनेश कुमावत ने बताया कि विगत 12 वर्षों से गणगौर उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता आ रहा है उसी कड़ी में इस वर्ष भी यह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. चैत्र के नवरात्र में जो दिन समाज के सभी परिवार के लोग अपने अपने घरों में साफ-सफाई कर माता जी को बड़ी धूमधाम से अपने घरों में बैठाते हैं फिर ज्वारे बोते है ,कहावत हैं कि माता पार्वती अपने पिताजी के निमंत्रण नहीं मिलने की बात से नाराज होकर जब सती हुई थी तब ज्वारे कि उत्पत्ति हुई थी इस शुभ अवसर पर कुमावत समाज सेवा समिति द्वारा विशाल चल समारोह निकाला जाता है । समारोह पालीवाल धर्मशाला से निकलकर पुराना टेंपो स्टैंड राम मंदिर मुसाखेड़ी होते हुए बजरंग धाम गणगौर घाट पर पहुंचा जहा ज्वारा को विसर्जन किया गया उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, इस चल समारोह में काफी संख्या में समाज की महिलाएं अपने सिर पर गणगौर लेकर चलती है पुरुष वर्ग नये वस्त्र धारण कर अखाड़ी के रूप में चल रहे थे।चल समारोह में राम हनुमान गणेश जी राधा कृष्ण की सुंदर झांकियां आकर्षक का केंद्र रही, समिति द्वारा समाज के उत्थान के लिए कई कार्य किए जा रहे जिनके पीछे समाज कि महिला शक्ति व समिति का उद्देश्य समाज को जागृत करना है

वही उस क्षेत्र के थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया की हजारों की संख्या में निकलने वाले इस चल समारोह में सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरे थाने का बल लगाया गया है, जिससे यातायात प्रभावित ना हो और चल समारोह भी व्यवस्थित तरीके से निकल सके,,,