April 27, 2024

इंदौर | सांसद द्वारा रेल मंत्री से की थी मांग, 7 अप्रेल से शुरू होगा ट्रैन का परिचालन।

से पटना की यात्रा करने वाले लोगों के लिए नई सौगात मिली है। 7 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार महू से पटना के लिए ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेशन से सुबह चलकर मक्सी, देवास होते हुए अगले दिन दोपहर में पटना पहुंचेगी। इसी तरह पटना से प्रत्येक शनिवार सुबह ट्रेन चलेगी और रविवार सुबह इंदौर पहुंचेगी।

दरसअल, इंदौर से समर स्पेशल ट्रैन को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्रेन से इंदौर पटना के बीच ट्रैन चलने की मांग की थी, जिसमे उन्होंने कहा था की इंदौर से पटना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इस ट्रैन से सहूलियत मिलेगी। वही इस ट्रैन को लेकर रेलवे के अधिकारीयों का कहना है की गर्मी की छुट्टियों के लिए इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। वही यह ट्रैन 7 अप्रेल से शुरू होकर 30 जून तक 13 सप्ताह के लिए चलेगी।