April 27, 2024

नर्मदा नदी में नहाने गए 4 लोगों की डूबकर मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। जिसमें से 3 लोगो के शवो को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाल लिया है। वही 1 की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बड़वानी जिले के अंजड़ थाने के मलंन गांव में नर्मदा नदी में नहाने गए 4 लोग नर्मदा नदी में डूब गए। तबलीगी जमात के 11 लोग नर्मदा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे। इस बीच नदी में नहाने के दौरान बहाव अधिक होने के कारण 4 लोग नर्मदा नदी में बह गए। युवकों के नदी में बह जाने के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। गोताखोरों की मदद से युवकों की खोज शुरू की गई। इसके चलते 3 युवक का शव बरामद कर लिया गया है। वही 1 युवक की तलाश की जा रही है। मृतकों में तीन गुजरात और एक धार जिले का निवासी बताया जा रहा है।

दरअसल जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां पर नर्मदा नदी का बहाव और गहराई दोनों ही ज्‍यादा है। ग्रामीणों के मुताबिक बैकवाटर का पानी इस हिस्‍से में भरा रहता है। इस कारण यहां पर गहराई अधिक है। बताया जा रहा है कि धार जिले के बाकानेर स्थित गांव मिर्जापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ये लोग पहुंचे थे। ये सभी लोग तबलीगी जमात के बताए जा रहे है। घटना के बाद मृतकों के शव को निकालने के लिए कवायद जारी है। मौके पर बड़वानी पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद है। जो शव को रेस्क्यू करने के लिए काम कर रही है।