April 27, 2024

बडनगर । वेयरहाउस की विभिन्न समस्याओं को लेकर निजी वेयरहाउस ओनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उज्जैन प्रवास पर आए मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव से कोठी स्थित सिंहस्थ मेला कार्यालय में मिलकर अपनी समस्याएं रखी । इस पर प्रमुख सचिव उमराव ने प्रतिनिधि मंडल की समस्याएं सुन आश्वासन दिया कि डब्लूडीआरए व एफएसएसएसआई के लाइसेंस को शिथिल करेंगे। गेहूं पर 1.5 प्रतिशत गेन को जांच कर एग्रीमेंट अनुसार समाप्त कर 1 प्रतिशत करने पर भी विचार किया किया जाएगा । साथ ही 500 से लेकर 5000 मीट्रिक टन के वेयर हाउस को पहले प्राथमिकता देने की बात कही व अन्य समस्याओं को बिंदु वार शीघ्र निराकरण करने आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में वेयर हाउस एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश चंद्र लड्ढा ,जिला अध्यक्ष डीपी भाईजी ,पंकज जैन, बद्रीलाल आचार्य , गुड्डू नागोरी, भीमसिंह पवार, नारायण पाटीदार, विनोद बम ,गुड्डू पटेल, मुकेश पाटीदार अमय त्रिवेदी सहित अन्य वेयर हाउस संचालक प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए।