जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय अब अवकाश पर भी रहेंगे खुले

जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुये 31 मार्च, 2023 तक की अवधि में समस्त सार्वजनिक अवकाश प्रत्येक शनिवार एवं रविवार सहित दिवसों होली अवकाश एवं जिन जिलों में रंगपंचमी का स्थानीय अवकाश घोषित है, को छोड़कर समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं अन्य शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री बालकृष्ण मोरे ने बताया है कि पंजीयन महानिरीक्षक द्वारा सार्वजनिक अवकाश दिवसों में परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन को अपने परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त पंजीयन कार्यालय खोला जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।