April 19, 2024

देवास। बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित सातवीं एशियन 24 से 28 फरवरी तक जु-जित्सु प्रतियोगिता में देवास की रोहिणी कलम एवं वैदेही शर्मा व ग्वालियर के जवान सिंह द्वारा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया एवं इन खिलाडि?ों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। इन खिलाडि?ों के कोच व मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ के अध्यक्ष सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि रोहिणी कलम को एशियाई महाद्वीप में फेयर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एशियन चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला एवं पुरुष खिलाडियों खिलाड़ी को दिया जाता है जो कि इस बार यह अवार्ड भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली रोहिणी कलम को दिया गया। इस उपलब्धि पर जु-जित्सु एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई विनय जोशी एवं महासचिव सेंसाई अमित अरोरा द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाडियों का स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश आगमन पर मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ द्वारा खिलाडियों को पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। संस्था ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी। रोहिणी ने बताया कि मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने कोच विजेंद्र खरसोदिया सर को देना चाहूंगी कि उनकी मेहनत से उनके दिए गए प्रशिक्षण से आज मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है। साथ में ही मैं जु-जित्सु एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई विनय जोशी एवं सेंसाई अमित अरोरा का भी धन्यवाद प्रकट करना चाहूंगी कि आज उनके मार्गदर्शन की वजह से इस खेल को इतनी ऊंचाइयों प्राप्त हो रही हैं और मेरी उपलब्धियों को देखते हुए मुझे यह अवार्ड दिया गया यह सम्मान मेरा नहीं सभी भारतीय खिलाडियों का है जो जु-जित्सु खेल से प्यार करते हैं और इस खेल में अपना सुनहरा भविष्य बनाने के लिए मेहनत करते हैं मैं उन सभी सम्मानित जनों का भी धन्यवाद प्रकट करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया अपना सहयोग प्रदान किया जिन के सहयोग से आज मैं जिस स्थान तक पहुंची हूँ। फोटो क्रमांक 006