पांच वर्षों बाद रावदियापीर के 15 किसानों को बैंक ने 14 लाख 33 हजार रुपए की बीमा राशि का किया भुगतान

रुनीजा। बडनगर तहसील के ग्राम रावदियापीर के किसानों ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा खेड़ावदा में अपनी खरीफ फसल सोयाबीन का वर्ष 17 -18 में बीमा करवाया था ।उसी वर्ष किसानों की सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई ।जिससे किसानों को बीमा कंपन्नी ने सर्वे अनुसार प्रत्येक हल्के में अलग अलग बीमा राशि दी ।किंतु बैंक की त्रुटि के कारण रावदिया पीर के 15 किसानों को बीमा राशि नही मिली ।जिससे किसान मधुसूधन पिता खुमानसिंह भारद्वाज ,होशियार सिंह पिता यादवलाल , कृष्णा बाई , चतरसिंह ,दिनेश आनंदीलाल ,गीताबाई ,प्रमोद गोरधनलाल ,राजेश बाबूलाल ,शोभाराम ,बसन्ताबाई ,शिवगिरि ,अरविंद मोतीलाल ,मांगूबाई ,जगदीश गणेशीलाल ,सीताराम भगीरथ ने प्राप्त बीमा राशि से असंतुष्ट होकर वर्ष 17 -18 में उपभोक्ता फोरम में केस दायर किया था । जिससे किसानों को बीमा कंपन्नी आईसीआईसी लुम्बार्ड से यह जानकारी दी गई कि आपकी प्रीमियम जमा ही नही है ।हम आपको बीमा राशि नही दे सकते ।आपकी राशि बैंक देगी । जिस पर पांच वर्षों बाद मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा खेड़ावदा के मैनेजर अभयसिंह पवार एवं बीएल चौधरी के सहयोग से बैंक ने उपरोक्त किसानों को उनकी बीमा राशि 14 लाख 33 हजार रु का पूर्ण भुगतान किया ।जिस पर किसानों ने उपभोक्ता फोरम से अपने केस वापिस ले लिया। राशि मिलने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधुसूधन भारद्वाज एवं पूर्व जनपद सदस्य जगदीश धाकड़ के नेतृत्व में सुनील भारद्वाज ,कृष्णहरि ,पुरषोत्तम ,गोपाल ,दिनेश सहित सभी 15 किसानों ने बैंक मैनेजर पवार एवं स्टाफ का साफ बांध पुष्प – माला एवं मिठाई खिला स्वागत कर धन्ययवाद सहित आभार व्यक्त किया।
इधर आज भी कुछ किसान अभी बीमा राशि नही मिलने से परेशान हैं। इस संदर्भ में रुनीजा निवासी गोपाल माहेश्वरी ने बताया मेने व मेरे मित्र मुकन्द सिह ने भी वर्ष 17 , 18 में बीमा करवाया था । हमे बैंक ने बताया कि आपका बीमा स्वीकृत हो गया है । वह आपको मिलेगा। अब आप फिर से नया क्रेडिट कार्ड बनाओ तब मैंने फिर नए सिरे क्रेडिड कार्ड बनवाने के लिए क्षेत्र की सभी बैंकों में जा जमजर नो ड्यूज आदि लाया व सर्च आदि करवाया व नया क्रेडिड बनवाया। जबकि उक्त वर्ष का बीमा हमे भी आज तक नही मिला। न तो बीमा कम्पनी ने बीमा दिया न बैंक ने दिया।