पति की लम्बी आयु एवं घर परिवार में सुख-सम्पदा की कामना के लिए सोमवती अमावस्या का पर्व मनाया

बड़नगर। पति की लम्बी आयु एवं घर परिवार में सुख-सम्पदा की कामना लिए सोमवार को फल्गुन कृृष्ण पक्ष की सोमवती अमावस्या का पर्व मनाया गया। इस दौरान जहां महिलाओं ने निर्जला व्रत कर पीपल वृक्ष के नीचे विशेष पूजा अर्चन की। वहीं, घर में भी तुलसी पौधों के समक्ष पूजा पाठ कर सदा सुहागन का आशीर्वाद मांगा। श्री गुजराती रामी माली समाज के राम मंदिर चौराहे पर सोमवती अमावस्या पर शहर में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने बड़ की पूजा-अर्चना कर देश और राज्य में खुशहाली की मंगल कामना की। धार्मिक दृष्टि से सोमवती अमावस्या का बहुत ही ज्यादा महत्व बताया गया है। इस दिन शिवजी और पितरों की पूजा करना कई गुणा लाभ प्रदान करता है। सुहागन महिलाएं इस दिन शिव पार्वती की पूजा करके अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं और सोमावती देवी से आशीर्वाद मांगती हैं कि जैसे उनका सुहाग अखंडित रहा वैसे ही उनका भी सौभाग्य और सुहाग बना रहे।