April 25, 2024

ब्रह्मास्त्र इस्लामाबाद

पाकिस्तान की सरकार ने बुधवार को लोगों पर टैक्स का भार थोपने वाला मिनी बजट पेश करने के बाद देर शाम पेट्रोल की कीमतों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी कर दी है। वहां पेट्रोल की कीमतें एक दिन में 22 रुपए तक बढ़ा दी गई हैं, जो गुरुवार से ही लागू हो गई हैं। इससे पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 272 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पाकिस्तान के फाइनेंस डिवीजन ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई रिकॉर्ड बढ़ोतरी के पीछे वहां की करेंसी में आई गिरावट को बताया है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ये सब आईएमएफ को रिझाने के लिए कर रहा है। दरअसल लोन देने के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के आगे जो शर्तें रखी थी उनमें से एक यह भी थी कि वो देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाएं।